×

19वें दिन कर्फ्यू मुक्त हुआ उदयपुर

28 जून को शहर के अंदरूनी हिस्सों में लगाया था कर्फ्यू 

 

उदयपुर 16 जुलाई 2022 । शहर के धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अम्बामाता, सूरजपोल, भूपालपुरा और सवीना थाना क्षेत्रो में कन्हैयालाल हत्याकांड और उसके बाद उपजे हालात के मद्देनज़र कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कर्फ्यू लगाया था। आज उदयपुर शहर के सभी थानों में लगाए गए कर्फ्यू को हटा दिया गया है। 

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) प्रभा गौतम ने आदेश जारी करते हुए बताया की वर्तमान जन जीवन सामान्य होने से उदयपुर शहर के सभी थाना क्षेत्रो में लगाए गए कर्फ्यू को हटाया जाता है।  

मुखर्जी चौक में आमजन से संवाद करते पुलिस के आला अधिकारी

वहीँ आज जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर ठाकुर चन्द्रशील और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रत्नु ने मुखर्जी चौक मे पैदल मार्च निकाल कर किया लोगों से संवाद, शांति बनाये रखने की अपील की।