×

अग्रिम आदेश तक जारी रहेगा कर्फ्यू

उदयपुर में धारा 144 एवं कर्फ्यू के प्रावधानों की हो रही पूर्ण पालना

 

उदयपुर, 29 जून 2022 । शहर में मंगलवार अपराह्न में हुए हत्याकांड के बाद राज्य सरकार केे निर्देशानुसार जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू तथा सम्पूर्ण जिले में धारा 144 लगा दी गई। बुधवार सुबह से शहर में इसका पूर्ण असर देखा गया। उदयपुरवासियों ने धारा 144 व कर्फ्यू के प्रावधानों का पालन करते हुए प्रशासन को पूरा सहयोग प्रदान किया। 

कर्फ्यू को देखते हुए शहर में बाजार बंद रहे तथापि आवश्यक सेवाओं मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप इत्यादि खुले रहे। शहर भर में शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुलिसकर्मियों के साथ कार्यपालक मजिस्ट्रेट्स नियुक्त किए गए थे जो लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर नज़र रख रहे थे।

इधर, मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा व एसपी मनोज कुमार की आमजन से शांति की अपील की भी पूर्ण पालना सुनिश्चित की गई। शहर का माहौल शांतिपूर्ण रहा और विभिन्न चौराहों व प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल तैनात रहा।