×

उदयपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में खुलेंगे साइबर थाने

बढ़ते साइबर क्राइम पर लगाम कसने की तैयारी  

 

राज्य में बढ़ते साइबर क्राइम पर लगाम कसने के लिए राज्य सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। राजस्थान के गृह विभाग ने शुक्रवार को जारी आदेशों में प्रदेश में उदयपुर समेत सभी 32 ज़िलों में साइबर थाने खोलने की अधिसूचना जारी की गई हैं। 

इस आदेश के अनुसार राजस्थान सरकार ने पूर्व में जयपुर में स्वीकृत साइबर पुलिस थाने के क्षेत्राधिकार को छोड़कर प्रदेश के सभी 32 जिलों में साइबर थाने खोलने की घोषणा की है। 

उल्लेखनीय है की प्रदेश में इन दिनों साइबर अपराध के बढ़ते हुए मामलो को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के गृह विभाग ने प्रदेश के सभी ज़िलों में साइबर थाने खोलने की पहल शुरू की है।