×

28 नवंबर से 8 दिसंबर तक अग्निशमन अधिकारी की फिजिकल एबिलिटी एवं प्रेक्टिकल परीक्षा 

11 दिसम्बर को दो पारियों में वनरक्षक भर्ती परीक्षा 

 

उदयपुर 22 नवम्बर 2022 । आगामी 28 नवंबर से 8 दिसम्बर तक राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से शहर के गांधी ग्राउंड में अग्निशमन अधिकारी की फिजिकल एबिलिटी एवं प्रेक्टिकल एग्जाम आयोजित होगा। 

इसके मद्देनजर नगर निगम और प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है। कलेक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में  एक कमेटी का गठन किया गया है जिसमें एडीएम प्रशासन ओपी बुनकर, एडिशनल एसपी चन्द्रशील ठाकुर और फायर ऑफिसर शिवराम मीणा सदस्य हैं । नगर निगम में फायर ऑफिसर शिवराम मीणा ने बताया कि हमारे पास बोर्ड से अभी तक कुल 180 कैंडिडेट्स के रोल नम्बर रजिस्टर हो चुके हैं।

इसके अंतर्गत प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 20 कैंडिडेट का फिजिकल कराया जाएगा और लिखित परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट इसमें शामिल होंगे।

जानकारी के अनुसार 10 दिनों तक चलने वाली इस शारीरिक दक्षता परीक्षा में हाइट, दौड़, चेस्ट, जम्प, लम्बी कूद होगी। इसमें सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स ही प्रायोगिक परीक्षा दे पाएंगे, प्रायोगिक में फायर फाइटिंग उपकरण के बारे में जानकारी तथा उसे ऑपरेट करने के बारे में पूछा जाएगा।

जानकारी के अनुसार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 11 दिसम्बर को दो पारियों में वनरक्षक भर्ती परीक्षा होगी। ये परीक्षा पहले 12 नवंबर को हुई थी लेकिन दूसरी पारी का पेपर सोशल मीडिया पेपर लीक हो गया था। जिसके बाद 12 नवंबर को रद्द की गई वनरक्षक भर्ती परीक्षा 11 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी।