दिल्लीगेट पर एक बार फिर से फ्री लेफ्ट टर्न व्यवस्था होगी लागू
यह व्यवस्था सिर्फ शनिवार को ही नियत समय तक लागू रहेगी
उदयपुर 27 जनवरी 2023। कल शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उदयपुर आगमन पर दिल्ली गेट पर यातायात व्यवस्था पर परिवर्तन करते हुए एक बार फिर से दिल्ली गेट पर फ्री लेफ्ट टर्न की व्यवस्था शनिवार के लिए लागू होगी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर उदयपुर चन्द्रशील ठाकुर ने बताया की शनिवार को प्रधानमंत्री के उदयपुर आगमन पर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुचारू रखने की अनिवार्यता को देखते हुये देहलीगेट पर यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से परिवर्तित रहेगी।
इसके मद्देनजर यह व्यवस्था प्रधानमंत्री भारत सरकार के उदयपुर आगमन पर समय प्रातः 10:00 AM से 5:00 PM तक उक्त आपातकालिन एवं वैकल्पिक व्यवस्था देहली गेट पर यातायात के दबाव को देखते लागू रहेगी । ठाकुर ने बताया कि यह व्यवस्था सिर्फ शनिवार को ही नियत समय तक लागू रहेगी।
किसी प्रकार के जाम से बचने के लिए और यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुचारू रखने हेतु निम्न व्यवस्था लागू रहेगी।
- बापू बाजार की तरफ से आने वाला ट्राफिक सीधा नही जाकर देहली गेट यातायात कार्यालय के सामने से होकर अश्विनी बाजार एवं कोर्ट चौराहा की तरफ जावेगा ।
- सुरजपोल टाउन हॉल लिंक रोड की तरफ से आने वाला ट्राफिक सीधा नहीं जाकर देहली गेट यातायात कार्यालय के सामने से होकर अश्विनी बाजार कोर्ट चौराया चेतक की तरफ जा सकेगे।
- धानमण्डी की तरफ से आने वाला ट्राफिक यातायात कार्यालय के दाहिनी साईड की तरफ एस.एम. बी. बिल्ड मार्ट सोल्यूशन के सामने से देहली गेट चौराया से राउण्ड कर जा सकेगा।