राज्यपाल श्री कलराज मिश्र 11 से उदयपुर दौरे पर
उदयपुर 8 अक्टूबर 2022 । प्रदेश के राज्यपाल से कलराज मिश्र 11 अक्टूबर की सुबह 11.30 बजे राजकीय विमान से उदयपुर पहुंचेंगे। वे 11.35 बजे सड़क मार्ग से रवाना होकर 1.05 बजे जयसमंद झील स्थित वन विभाग के अतिथि गृह पहुंचेंगे तथा वहां कुछ समय विश्राम पश्चात 1.45 बजे बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
राज्यपाल श्री मिश्र 12 अक्टूबर को 1.30 बजे जयसमंद झील स्थित वन विभाग के अतिथि गृह में आएंगे तथा कुछ समय विश्राम कर 1.50 बजे उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और 3.20 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंच कर 3.30 बजे राजकीय विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा
राज्यपाल की प्रस्तावित उदयपुर यात्रा के मद्देनजर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा शनिवार को जयसमंद पहुंचे। वहां उन्होंने वन विभाग के अतिथि गृह सहित जयसमंद झील का अवलोकन किया और राज्यपाल की यात्रा से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपे तथा समय रहते यात्रा संबंधी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस व वन विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।