प्रोएक्टिव पुलिसिंग को लेकर आईजी ने पुलिस अधिकारियो के साथ की मीटिंग
आपराधिक मामलों कि पेंडेंसी का जल्द निस्तारण करने और एमवी एक्ट (MV Act) के प्रावधानो कि बेहतर तरीके से पालना करवाने के निर्देश दिए गये
Oct 8, 2022, 13:02 IST
उदयपुर। प्रोएक्टिव पुलिस को लेकर और लोगों में अपराध के डर को कम करने के उदेश्य से शुक्रवार रात उदयपुर रेंज आईजी प्रफुल कुमार द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया।
पुलिस उप अधीक्षक शिप्रा राजावत ने बताया कि शुक्रवार को रात पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित इस मीटिंग में आईजी द्वारा प्रोएक्टिव पुलिसिंग (Proactive Policing) करने, दर्ज आपराधिक मामलों कि पेंडेंसी का जल्द निस्तारण करने और एमवी एक्ट (MV Act) के प्रावधानो कि बेहतर तरीके से पालना करवाने के निर्देश दिए गये।
राजावत ने बताया कि इस मीटिंग के दौरान आई.जी प्रफुल कुमार सहित एस.पी उदयपुर विकास शर्मा समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक और समस्त थानों के थानाधिकारी मौजूद रहें।