इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की नई कार्यकारिणी
चेयरमैन पद पर गजेंद्र भंसाली को निर्विरोध निर्वाचित
उदयपुर 18 अगस्त 2022 । इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा उदयपुर के सत्र 2022-25 तक तीन वर्ष तक के लिए कार्यकारिणी के चुनाव निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन ओ.पी.बुनकर के नेतृत्व में संपन्न हुए। संपूर्ण सदन ने चेयरमैन पद पर गजेंद्र भंसाली को निर्विरोध निर्वाचित किया। इस अवसर पर एडीएम बुनकर ने सोसायटी के प्रयासों एवं सेवा कार्यों की सराहना की।
चेयरमैन गजेंद्र भंसाली ने सभी आजीवन सदस्यों को पुनः विश्वास जताने पर आभार जताया व भरोसा दिलाया कि आगामी 3 वर्षों में हिरण मगरी सेक्टर 3 के शमशान गृह में गैस शवदाह गृह व सार्वजनिक चिकित्सालय में रेडक्रॉस के सिटी सेंटर का निर्माण कराया जाएगा।
आगामी तीन वर्षों के लिए गठित इस कार्यकारिणी में सविच सुनील गैंग, कोषाध्यक्ष राकेश बापना, सलाहकार एन.एस.खमेसरा व आर.सी.मेहता, वाइस चौयरमेन नक्षत्र तलेसरा व सुरेश सिसोदिया, संयुक्त सचिव प्रेमलता मेहता व धीरज छाजेड सहित अन्य सदस्य शामिल है। गौरतलब है कि इस सोसायटी के अध्यक्ष जिला कलक्टर ताराचंद मीणा है।