×

15 अगस्त के बाद भी घरों व वाहनों पर तिरंगा फहरा रहा है जो भारतीय दंड संहिता के नियमों का उल्लंघन है

भारतीय झंडा संहिता के नियमों की पालना के निर्देश जारी

 

उदयपुर 25 अगस्त 2022 । जिला प्रशासन द्वारा जिले में भारतीय झंडा संहिता के नियमों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। 

एडीएम सिटी प्रभा गौतम ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराया गया था लेकिन आज दिनांक तक कई घरों व वाहनों पर तिरंगा फहरा रहा है जो भारतीय दंड संहिता के नियमों का उल्लंघन है। 

इस संबंध में एडीएम ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, उपखंड व विकास अधिकारियों को पत्र लिखकर भारतीय दंड संहिता के नियमों की पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश जारी किए हैं।