×

उदयपुर संभाग में नेटबंदी की अवधि 24 घंटे बढ़ाई

उदयपुर,बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ व राजसमंद में बंद रहेगा इंटरनेट 

 

उदयपुर 29 जून 2022 । संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने एक आदेश जारी कर उदयपुर जिले में हुई अपराध की घटना के दृष्टिगत रखते हुए कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए उदयपुर संभाग में जारी नेटबंदी की अवधि अगले 24 घंटे के लिए बढ़ा दी है। 

इस आदेश के तहत संभागीय आयुक्त भट्ट ने बुधवार को तत्काल प्रभाव से आगामी 24 घंटे तक उदयपुर संभाग के सभी जिले बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ राजसमंद व उदयपुर में इंटरनेट सेवा (लीज लाइन-ब्रॉडबैंड सेवाओं व लैंडलाइन फोन के साथ इंटरनेट सेवा को छोड़ते हुए) को निलंबित किया है।  

उन्होंने बताया की आपराधिक घटना की संवेदनशीलता, कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा लोक सुरक्षा के दृष्टिगत व असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से किसी प्रकार की अफवाह फ़ैलाने व् लोक शांति भंग करने की कार्रवाई करता है तो नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।