सवीना में जनता क्लिनिक का शुभारंभ
जिला कलक्टर तारांचद मीणा ने जनता क्लिनिक को क्षेत्रवासियों के लिए फायदेमंद बताया
उदयपुर 10 सितंबर 2022 । मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में शनिवार को उदयपुर शहरी के सविना क्षेत्र में जनता क्लिनिक का शुभारंभ समाजसेवी विवेक कटारा ने किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ देते हुए स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने के लिए जनता क्लिनिक खोले जा रहे है।
जिला कलक्टर तारांचद मीणा ने जनता क्लिनिक को क्षेत्रवासियों के लिए फायदेमंद बताया और कहा कि सरकार की ओर से दी जाने वाली निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं यहां उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने क्लिनिक का अवलोकन किया और दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।
चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.जुल्फीकार अली काजी ने भी विचार रखे। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ शंकरलाल बामनिया, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक वैभव सरोहा, राउंड टेबल प्रतिनिधि आदिल पठान, पार्षद श्रीमती भगवती डांगी, समाजसेवी हसमुद्दीन पठान आदि उपस्थित रहे।