×

विधि महाविद्यालय में मनाया गया विधिक सेवा प्राधिकरण दिवस

विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम से सम्बंधित प्रावधानों की जानकारी दी
 

उदयपुर 9 नवम्बर 2022 । आज बुधवार को विधि महाविद्यालय मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय में विधिक सेवा प्राधिकरण दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुलदीप शर्मा अतिरिक्त जिला न्यायाधीश ने छात्रों को संबोधित करते हुए विधिक सेवा से सम्बंधित जानकारी प्रदान की एवं बताया कि विधिक सेवा के कारण अब प्रथम सुचना रिपोर्ट के पश्चात् ही जरुरतमंद व्यक्तियों को वकील की सहायता प्रदान की जाएगी एवं विधिक सहायता लोक अदालत, मध्यस्थता इंटर्नशिप काउंसलिंग आदि से सम्बंधित जानकारी प्रदान की एवं इस हेतु विधि छात्रों को आगे आने हेतु प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विधि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. आनन्द पालीवाल ने की। प्रो पालीवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम से सम्बंधित प्रावधानों की जानकारी दी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इंटर्नशिप कार्यक्रम में जुड़ने हेतु महाविद्यालय के छात्रों को प्रोत्साहित किया ।

इस अवसर पर विधि महाविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ. राजश्री चौधरी, डॉ. शिल्पा सेठ, डॉ. प्रियदर्शी नागदा, डॉ भाविक पानेरी, डॉ. कल्पेश निकावत, डॉ पंकज शंकर लाल मीणा एवं डॉ स्नेहा सिंह उपस्थित रहे।