चुनाव संबंधी गतिविधियों पर निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
मेन पावर मैनेजमेंट के लिए जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक नियुक्त
उदयपुर, 25 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर ताराचंद मीणा ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार चुनाव के दौरान की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों पर निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं।
जारी आदेश के अनुसार मेन पावर मैनेजमेंट के लिए जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक को नियुक्त किया है। इसी प्रकार प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रबंधन के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्मार्ट सिटी लिमिटेड प्रदीप सिंह सांगावत, चुनाव सामग्री प्रबंधन के लिए जिला रसद अधिकारी द्वितीय बीजल सुराणा, यातायात संबंधी व्यवस्थाओं के लिए प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पी.एल. बामणिया, सूचना तकनीक तथा साइबर सुरक्षा के लिए एनआईसी के तकनीकी निदेशक मजहर हुसैन, स्वीप कार्यक्रम के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक मनीष, कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर श्रीमती प्रभा गौतम, ईवीएम मैनेजमेंट के लिए लोक सेवाओं के सहायक निदेशक दीपक मेहता, आदर्श आचार संहिता के लिए उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती कीर्ति राठौड़, व्यय प्रकोष्ठ के लिए महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय के मुख्य लेखाधिकारी अधीक्षक संदीप चारण, बैलट पेपर, पोस्टल और ईटीपीबीएस के लिए नगर विकास प्रन्यास के विशेषाधिकारी सावन कुमार चायल, मीडिया प्रबंधन के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. कमलेश शर्मा, कम्युनिकेशन प्लान के लिए गिर्वा उपखंड अधिकारी सलोनी खेमका, इलेक्टोरल रोल संबंधी व्यवस्थाओं के लिए नगर विकास प्रन्यास के भूमि अवाप्ति अधिकारी सुरेश खटीक, शिकायत निवारण तथा वोटर हेल्पलाइन के लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की संयुक्त निदेशक शीतल अग्रवाल तथा पर्यवेक्षक संबंधी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के उपायुक्त पर्वत सिंह चुंडावत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।