{"vars":{"id": "74416:2859"}}

किशनपोल इलाके में पुलिस का जन संवाद कार्यक्रम

शहर में चल रही सक्रिय ड्रग चैन कों तोड़ने में अपनी भागीदारी निभाने कि बात भी कहीं

 

उदयपुर 9 दिसंबर 2022 । एडिशनल एसपी चन्द्रशील ठाकुर शहर के किशनपोल इलाके में जन संवाद का आयोजन कर क्षेत्रवासियो से बात चीत कि और क्षेत्र कि समस्याओं के बारे में जानकारी जुटाई। 

ठाकुर ने संवाद के दौरान क्षेत्र में सक्रिय बदमाशों और असामाजिक तत्वों कि जानकारी पुलिस के साथ साझा करने का आग्रह भी किया। ठाकुर ने लोगों से शहर में चल रही सक्रिय ड्रग चैन कों तोड़ने में अपनी भागीदारी निभाने कि बात भी कहीं और शहर कों अपराध मुक्त बनाने में भी हिस्सेदारी देने के लिए भी प्रेरित किया। 

इस अवसर पर ठाकुर ने लोगों कि समस्या भी सुनी और उनको जल्द सुलझाने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर ठाकुर के साथ डिप्टी एसपी शिप्रा राजावत भी मौजूद रही।