टूरिस्ट पॉइंट पर लगाए गए पुलिस असिस्टेंट बूथ
सुबह 10 से रात्रि 10 बजे तक एक पुलिसकर्मी मौजूद रहेगा जो पर्यटकों की मदद के लिए मददगार साबित होगा
उदयपुर में बाहर से आने वाले पर्यटको की सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन ने एक नवाचार करते हुए पांच पुलिस असिस्टेंट बूथ लगाए है। यह सभी बूथ फिलहाल टूरिस्ट पॉइंट पर लगाए गए हैं, जिसमें सुबह 10 से रात्रि 10 बजे तक एक पुलिसकर्मी मौजूद रहेगा जो पर्यटकों की मदद के लिए मददगार साबित होगा।
एसपी विकास शर्मा और एडिशनल एसपी चन्द्रशील ठाकुर ने गुरुवार को पांचों असिस्टेंट बूथ का निरीक्षण किया। एसपी ने बताया कि एडिशनल एसपी चन्द्रशील ठाकुर ने एक नवाचार करने की इच्छा जताई थी जिसमे शहर के पर्यटक स्थलों पर बाहर से आने वाले लोगों की मदद के लिए बूथ लगाए जाएं जिस पर एक पुलिसकर्मी हमेशा तैनात रहे और पर्यटकों की मदद करे।
इस पर प्रशासन ने कार्य करते हुए फिलहाल पांच बूथ लगाए है। आने वाले समय मे शहर के विभिन्न स्थानों पर पर्यटकों की मदद के लिए इस तरह के बूथ लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रयास से पर्यटकों को लपको से भी निजात मिलेगी और यहां आने आप मेहमान खूबसूरत शहर की साफ सुथरी छवि लेकर ही लौटेंगे।