×

राजस्थान संपर्क पोर्टल का तकनीकी प्रशिक्षण कल

शाम 5 से 6.30 बजे तक ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा

 

उदयपुर, 26 मई 2022 । राजस्थान संपर्क पोर्टल की प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के लिए समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर के कार्मिकों के लिए राजस्थान संपर्क पोर्टल संबंधित प्रशिक्षण जन अभियोग निराकरण विभाग जयपुर की ओर से 27 मई को शाम 5 से 6.30 बजे तक ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा।

एडीएम प्रशासन ओ.पी.बुनकर ने समस्त जिला, उपखण्ड व निकाय स्तर के अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ कार्यालय के संपर्क से संबंधित कार्मिक को प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु आवश्यक रूप से पाबंद करें।

 उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यालयों के कार्मिक डीओआईटी रूम तथा ब्लॉक स्तरीय कार्यालय के कार्मिक संबंधित पंचायत समिति के वीसी कक्ष में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण एजेंडे के अनुसार विश्लेषणात्मक डेशबोर्ड, जनसुनवाई के परिवादों को दर्ज करना एवं रिपोर्ट, सतर्कता समिति के परिवारों को दर्ज करना व रिपोर्ट, अन्य रिपोर्ट एवं अन्य तकनीकी समस्याओं पर चर्चा की जाएगी।