×

सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती चयन परीक्षा 29 अगस्त से 17 सितंबर तक

सुरक्षा जवान 425 पदों तथा सुरक्षा सुपरवाइजर के 25 पदों की भर्ती की जायेगी
 

उदयपुर 26 अगस्त 2022 । भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद, नई दिल्ली के तहत व भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती चयन परीक्षा कार्यक्रम उदयपुर में तहसील व शहरी क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है।

निर्धारित कार्यक्रम के तहत 29 अगस्त को पंचायत सर्मिति गिर्वा, 30 अगस्त को पंचायत समिति कुराबड, 31 अगस्त को पंचायत समिति बडगांव, एक सितम्बर को पंचायत समिति मावली, 2 सितम्बर को पंचायत समिति भीण्डर, 3 सितम्बर को पंचायत समिति लसाडि़या, 4 सितम्बर को पंचायत समिति सलुम्बर, 5 सितम्बर को पंचायत समिति झल्लारा, 6 सितम्बर को पंचायत समिति गोगुंदा, 7 सितम्बर को पंचायत समिति सायरा, 8 सितम्बर को पंचायत समिति झाड़ोल, 9 सितम्बर को पंचायत समिति पलासिया, 10 सितम्बर को पंचायत समिति खेरवाड़ा, 11 सितम्बर को पंचायत समिति ऋषभदेव, 12 सितम्बर को पंचायत समिति सराडा, 13 सितम्बर को पंचायत समिति सेमारी, 14 सितम्बर को पंचायत समिति कोटडा, 15 सितम्बर को पंचायत समिति नयागांव, 16 सितम्बर को पंचायत समिति जयसमंद, 17 सितम्बर को पंचायत समिति वल्लभनगर में भर्ती केम्प आयोजित किया जा रहा है।

जिले के समस्त बचे हुये अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जिसका समय प्रातः 10 बजे से शाम 4  बजे तक है। इस प्रक्रिया में सुरक्षा जवान 425 पदों तथा सुरक्षा सुपरवाइजर के 25 पदों की भर्ती की जायेगी। अधिक जानकरी 9587638624 पर भी ली जा सकती है।