सलूंबर को जिला परिवहन पंजीयन कोड RJ 58 जारी
उदयपुर जिले के वाहनों की पहचान अब RJ 27 के साथ RJ 58 से भी होगी
उदयपुर 11 जुलाई 2022 । राजस्थान सरकार द्वारा उप परिवहन कार्यालय सलूंबर को क्रमोन्नत कर जिला परिवहन कार्यालय की घोषणा के बाद पंजीयन कोड जारी कर दिया गया है। वाहनों का पंजीयन करने के लिए आवंटित शब्द समूह RJ 58 पंजीयन कोड आवंटित किया गया है। उदयपुर जिले के वाहनों की पहचान अब RJ 27 के साथ RJ 58 से भी होगी।
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग जयपुर के आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी ने एक आदेश जारी कर मोटर वाहन अधिनियम 1948 के अंतर्गत वाहनों के पंजीयन को लेकर राज्य में नवगठित जिला परिवहन कार्यालय के पंजीयन अधिकारी को मोटर यान अधिनियम 1988 की धारा 41 के अंतर्गत पंजीयन कोड आवंटित किया है।
सलूंबर में जिला परिवहन कार्यालय की राजस्थान सरकार के घोषणा के बाद परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा नवसृजित कार्यालय के लिए तत्काल प्रभाव जिला परिवहन अधिकारी (उदयपुर) कल्पना शर्मा को जिला परिवहन अधिकारी सलूंबर के पद पर अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। जिला चित्तौड़गढ़ के मोटर वाहन निरीक्षक सृजनाराम चौधरी को जिला परिवहन कार्यालय सलूंबर के पद पर स्थानांतरित किया गया।