×

फतहसागर पाल सहित विभिन्न चौराहो से 18 भिक्षावृत्ति में लिप्त लोग रेस्क्यु

भिक्षावृत्ति मुक्त उदयपुर अभियान

 

उदयपुर 29 नवंबर 2022। जिला प्रशासन द्वारा जिला कलक्टर उदयपुर ताराचन्द मीणा के मार्गदशन में संचालित भिक्षावृत्ति मुक्त उदयपुर अभियान के तहत फतहसागर की पाल, विभिन्न प्रमुख चौराहो एवं पर्यटन स्थलो पर टिम बनाकर समझाइश एवं रेस्क्यु कार्य चल रहा है। 

अभी तक कूल 18 लोगो को रेस्क्यु कर उदयपुर चित्रकुट नगर स्थित पुर्नवास गृह में पुर्नवासित किया गया है। जिसमें 3 लोग अन्य राज्य उत्तर प्रदेश से एवं अन्य 15 लोग उदयपुर के आस-पास के क्षेत्रो से सम्बन्धित है। 

कुछ स्थानों पर बच्चो से बालश्रम एवं भिक्षावृत्ति करवाए जाने की सुचना मिलने पर उनके स्थानो पर भी जॉच कि जा रही है। यदि ऐसे कोई बच्चे मिले तो उन्हे रेस्क्यु करने के साथ दोषियो के खिलाफ कानूनन कार्यवाही भी होगी। उक्त विचार अभियान संयोजक एवं पूर्व सदस्य राजस्थान बाल आयोग, राजस्थान सरकार डॉ. शैलेन्द्र पण्ड्या ने आज विभिन्न स्थानो पर रेस्क्यु के पश्चात् व्यक्त किए।

इस अवसर पर बाल कल्याण समिति उदयपुर के सदस्य जिग्नेश दवे ने जानकारी देते हुए बताया कि बेसहारा एवं निराश्रित बच्चो की सुचना आमजन चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर कर सकते है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं बाल विकास संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविन्द जांगीड ने प्रशासन उदयपुर का आभार व्यक्त करते हुए इस पहल से निराश्रित एवं बेसहारा लोगों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था की जानकारी दी।

रेस्क्यु अभियान में सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग उदयपुर मीना शर्मा, राहडा फाउन्डेशन की निदेशक अर्चना सिहं, राष्ट्रीय मनावाधिकार एवं बाल विकास संस्थान के प्रतिनिधी सहित पुलिस विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।