×

उप कारागृह झाड़ोल, राजकीय किशोर गृह व संप्रेक्षण गृह का औचक निरीक्षण

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर
 

उदयपुर 7 जून 2022 । माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में श्रीमान अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर एवं सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने मंगलवार को उप कारागृह झाडोल का औचक निरीक्षण किया। 

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में माह जून 2022 के एक्शन प्लान के तहत उप कारागृह झाडोल का साप्ताहिक निरीक्षण किया गया। उप कारागृह झाडोल के औचक निरीक्षण में पाया गया कि बंदीगण के लिए भोजन, पेयजल, पंखे आदि की पुख्ता व्यवस्था थी।

एडीजे चन्द्र प्रकाश सिंह व सचिव कुलदीप शर्मा ने राजकीय किशोर गृह एवं राजकीय संप्रेक्षण गृह का भी औचक निरीक्षण किया। यहां बालको को राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराई जा सुविधाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। गृहों में बालकों के खाने-पीने, आरओ., वाटर कूलर, साफ-सफाई इत्यादि का निरीक्षण किया गया।