वनपाल सीधी भर्ती परीक्षा से उदयपुर शहर में यातायात व्यवस्था
कल 6 नवंबर को होगी वनपाल सीधी भर्ती परीक्षा
उदयपुर 5 नवंबर 2022 । कल दिनांक 06.11.2022 को वनपाल सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन होने से उदयपुर शहर में यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।
सीधी भर्ती परीक्षा आयोजन होने से दिनांक 06.11.2022 को भारी वाहन, रोडवेज बसे, अनुबंधित बसें, प्राईवेट बसें एवं ट्रावेल्स बसों का रूट निम्न प्रकार से रहेगा ।
जयपुर, अजमेर, भीलवाडा, चितौडगढ, कोटा, प्रतापगढ, नीमच मन्दसौर से आने वाली सभी बसों का रूट प्रतापनगर से ठोकर चौराया, सेवाश्रम चौराया जडाव नर्सरी सबसिटी सेन्टर तक रहेगा। प्राईवेट बसों का स्टोपेज सबसिटी सेन्टर पर रहेगा तथा रोडवेज की बसें रेतीस्टेण्ड से पारस चौराया होते हुये उदियापोल रोडवेज बस डीपो आ सकेगी।
जयपुर, अजमेर, भीलवाडा चितौडगढ, कोटा, प्रतापगढ, नीमच, मन्दसौर की रोडवेज बसों का रूट उदियापोल रोडवेज डीपो से पारस चौराया, रेतीस्टेण्ड, हाडीरानी चौराया, झडाव नर्सरी, एकलिंगपुरा चौराया, प्रतापनगर चौराया होते हुये रहेगा। प्राईवेट बसों का रूट सबसिटी सेन्टर से हाडीरानी चौराया, जडाव नर्सरी, एकलिंगपुरा चौराया, प्रतापनगर चौराया होते हुये रहेगा।