कौशल एवं आजीविका विकास के अन्तर्गत अल्पसंख्यक युवाओं का प्रशिक्षण

कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर, टेली अकाउन्टिंग, प्लम्बर, इलेक्ट्रिकल, कटिंग-टेलरिंग आदि का दिया जाएगा प्रशिक्षण

 
skill development

उदयपुर 24 नवंबर 2022। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के अन्तर्गत अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, जैन, पारसी एवं बौद्ध) के युवक-युवतियों (आयु 18 से 35 वर्ष तक )को विभिन्न क्षेत्रों में (कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर, टेली अकाउन्टिंग, प्लम्बर, इलेक्ट्रिकल, कटिंग-टेलरिंग आदि) प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आजीविका एवं रोजगार के अवसर मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं। 

उक्त प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को रोजगार से जोड़ने व स्व-रोजगार हेतु ऋण प्रदान करने में प्राथमिकता प्रदान की जावेगी। इस हेतु इच्छुक अल्पसंख्यक युवक-युवतियां अल्पसंख्यक मामलात विभाग, कलेक्ट्रेट परिसर, उदयपुर कार्यालय में अपना अल्पसंख्यक समुदाय प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यता सम्बंधी समस्त अंकतालिका रंगीन पासपोर्ट साईज फोटों, आधार कार्ड, भामाषाह कार्ड बैंक खाते की पास बुक की छाया प्रति/निरस्त चैक सहित सम्पर्क कर सकते हैं।