×

शिविर में 100 पट्टे एवं 36 भूखण्डों के आवंटन पत्र जारी

प्रशासन शहरों के संग अभियान

 

उदयपुर, 16 मई 2022 । प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत नगर विकास प्रन्यास द्वारा सोमवार को आयुर्वेद कॉलेज सभागार में आयोजित शिविर में कुल 100 पट्टे एवं 36 भूखण्डों के आवंटन पत्र जारी किये गये। इसके अतिरिक्त नामान्तरण के 32 प्रकरणों, भवन मानचित्र अनुमोदन के 105 प्रकरण, लीज जमा करने के 90 एवं उप विभाजन/एकीकरण के 5 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। 

शिविर में न्यास सचिव बालमुकुंद असावा, विशेषाधिकारी कृष्णपाल सिंह चौहान आदि ने पात्रजनों को लाभान्वित किया।

सचिव असावा ने बताया कि नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत अब तक कुल 8894 पट्टे, 4364 भवन निर्माण स्वीकृति, 201 भूखण्डों के उप विभाजन/एकीकरण, 4021 नामान्तरण, 3595 लीज संबंधी प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है ।