×

यूआईटी ने सेक्टर 14 में ध्वस्त किये अतिक्रमण

सेक्टर 14 में मास्टर प्लान की 100 फीट रोड सीमा में आ रहे निर्माण किये ध्वस्त

 

उदयपुर 10 सितंबर 2022 । नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर द्वारा आज शनिवार को सेक्टर 14 में मास्टर प्लान में प्रस्तावित 100 फीट चौड़ी सड़क की सीमा में आ रहे पक्के निर्माण ध्वस्त किये। 

इसी क्षेत्र में लगभग 25000 वर्गफीट यूआईटी खाते की बेशकीमती करोड़ों रुपये की जमीन को भी अतिक्रमण से मुक्त करवा कर कब्जा लिया गया। राष्ट्र भारती ऐकेडमी के पास से लेकर मिराज मॉर्निंग तक करीब एक किलोमीटर लम्बी रोड मास्टर प्लान की प्रस्तावित रोड है। इस रोड सीमा में कुछ पक्के निर्माण आने के साथ साथ कन्वर्ट प्लान भी आ रहे थे। प्रभावित लोगों को कार्यवाही से पूर्व नोटिस देकर नियमानुसार कार्यवाही की गयी। 

सचिव बालमुकुंद असावा के नैतृत्व में यूआईटी की टीम, 7 जेसीबी, 2 पोकलेंड मशीन, 6 डंपर और 7 ट्रैक्टर लेकर सेक्टर 14 में प्रातः 6ः00 बजे पहुँच कर रोड सीमा में आ रहे पक्के मकानों को ध्वस्त करने की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा दोपहर तक सभी पक्के निर्माण ध्वस्त कर दिए गये तथा पक्के निर्माण ध्वस्त करने के बाद इंजींनीयरींग टीम ने जमीन समतलीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया ताकि मास्टर प्लान की प्रस्तावित सड़क बनायी जा सके। 

कार्यवाही के दौरान नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर के विशेषाधिकारी कृष्णपाल सिंह चौहान, भूमि अवाप्ति अधिकारी सुरेश खटीक, अधिशाषी अभियंता सुरेश जैन, तहसीलदार विमलेंद्र सिंह,  सहायक अभियंता, कनिष्ट अभियंता, राजस्व भू-निरीक्षक, पटवारी, इत्यादि उपस्थित थे।