×

यूआईटी ने रेबारियों का गुड़ा निवासियों को दी राहत

प्रशासन शहरों के संग अभियान

 

उदयपुर 11 मई 2022 । प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत यूआईटी द्वारा बुधवार को पुराना आरटीओ ऑफिस बिल्डिंग में रेबारियों का गुड़ा में सन् 1985 से पूर्व की बसी हुई शिव कॉलोनी के नियमन से संबंधित शिविर का आयोजन किया गया।

यूआईटी सचिव बालमुकुंद असावा ने बताया कि शिविर में कुल 81 पट्टे 44 भूखण्डों के आवंटन पत्र जारी किये गये। इसके अतिरिक्त नामान्तरण के 154 प्रकरणों, उप विभाजन/एकीकरण 6 प्रकरण, भवन मानचित्र अनुमोदन के 79 प्रकरण, लीज जमा करने के 70 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। 

शिविर में गिर्वा प्रधान श्रीमती सज्जन कटारा, बड़गांव पंचायत समिति सदस्य इन्द्रा डांगी ने आवेदकों को पट्टा एवं आवंटन पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर यूआईटी के विशेषाधिकारी कृष्णपाल सिंह चौहान, शिविर पर्यवेक्षक डॉ.आर.पी.शर्मा आदि उपस्थित थे।

यूआईटी सचिव असावा ने बताया कि नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक तक कुल 8617 पट्टे, 4124 भवन निर्माण स्वीकृति, 196 भूखण्डों के उप विभाजन/एकीकरण, 3959 नामान्तरण, 3327 लीज संबंधी प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है।