नगर निगम का वर्ष 2022-23 के लिए 385 करोड़ 96 लाख 63 हज़ार का बजट पास
कांग्रेसी पार्षदों ने 272 भूखंड और चंपाबाग की एसओजी से जाँच करवाने की मांग रखी
नगर निगम बोर्ड की शनिवार को हुई बजट बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 385 करोड़ 96 लाख 63 हजार रुपए का बजट पास कर दिया। इस बैठक में सबसे पहले एलिवेटेड रोड पर चर्चा हुई। पार्षदों का भत्ता या मानदेय 3700 रुपए बढ़ाकर 10000 करने का प्रस्ताव पास कर राज्य सरकार को भेजने का निर्णय किया गया।
महापौर गोविन्द सिंह टांक की अध्यक्षता में हुई बैठक में वित्त समिति अध्यक्ष रुचिका चौधरी ने बजट पेश किया गया। बजट में 16142 लाख रूपये की आय होने का अनुमान लगाया गया है।
शहर विधयक गुलाबचंद कटारिया, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ, उपायुक्त अनिल शर्मा की मौजूदगी में मीटिंग के दौरान हंगामा भी होता रहा। उल्लेखनीय है की 272 भूखंड के खुर्दबुर्द करने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। जिसमे कई तरह की गड़बड़ियां सामने आ रही है। चंपा बाग पर भी सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस पार्षदों ने पोस्टर दिखाकर इन दोनों मामलों की जांच एसओजी से कराने की मांग की।
बजट में पास महत्वपूर्ण योजनाओ पर खर्च की जाने वाली अनुमानित राशि
- दिल्लीगेट फ्लाईओवर निर्माण को यूआईटी को अंशदान 500 लाख रूपये
- गुलाबबाग विकास हेतु 50 लाख रूपये
- आयड़ नदी के विकास हेतु 5 करोड़ 50 लाख रूपये
- सड़को के रखरखाव हेतु 39 करोड़ रूपये
- विविध निर्माण कार्य हेतु 6 करोड़ 52 लाख रूपये
- नई सड़को के निर्माण के लिए 1 करोड़ रूपये
- नालियों के रखरखाव हेतु 3 करोड़ 9 लाख रूपये
- नाला नाली निर्माण हेत 6 करोड़ 34 लाख रूपये
- शहर में सीवेरज कार्य हेतु 2 करोड़ 50 लाख रूपये
- झीलों की सफाई के लिए डिवीडिंग मशीन के मेंटेनेंस के लिए 1 करोड़ 28 लाख रूपये
- निगम भवन के मेंटेनेंस के लिए 78 लाख रूपये
- कॉन्ट्रैक्ट पर बगीचों के रखरखाव के लिए 1 करोड़ 20 लाख रूपये
- बाग़ बगीचों के सौंदर्यीकरण पर 90 लाख रूपये
- ठोस कचरा निस्तारण पर 16 लाख 48 हज़ार रूपये
- सार्वजानिक शौचालय के निर्माण, मरम्मत पर 57 लाख 72 हज़ार रूपये
- कॉन्ट्रैक्ट पर गोताखोर रखने हेतु 2 करोड़ 48 लाख रूपये
- बिजली के रखरखाव पर 2 करोड़ रूपये
- बिजली के सामान क्रय करने पर 1 करोड़ 50 लाख रूपये
- अंडरग्राउंड केबल और बिजली लाइन बिछाने के काम पर 1 करोड़ 50 लाख रूपये
- लाइब्रेरी में पुस्तके खरीदने पर 1 लाख रूपये
- हैंडपम्प, पनघट, ट्यूबवेल रखरखाव पर 65 लाख रूपये
- पार्किंग निर्माण पर 10 लाख रूपये
- मीरा कला मंदिर विकास के लिए 50 लाख रूपये
उपमहापौर पारस सिंघवी ने शहर व ग्रामीण विधायक के सामने प्रस्ताव रखा कि सभी पार्षदों को वार्ड में कम से कम 2-2 लाख का काम करवाने का अधिकार मिले तो बेहतर होगा। इस पर दोनों विधायकों ने कहा कि विधायक निधि की गाइड लाइन के मुताबिक जो भी पार्षद प्रस्ताव देगा, हम उसके काम को करवाएंगे।
शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने एक प्रस्ताव रखा कि दूध तलाई पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। फूलों की घाटी की तरह यहां भी जिप लाइन ट्रेक लगाना चाहिए। निगम इस पर प्रस्ताव तैयार करे तो पूरा पैसा मैं विधायक फंड से दे दूंगा।
टाउनहॉल रोड पर एक भी कट नहीं होने से लोगों को दूसरी ओर जाने के लिए ओवरब्रिज का प्रस्ताव रखा जिस पर महापौर गोविंद सिंह टांक ने कहा कि इसके लिए एक कंपनी का प्रस्ताव आया है, हम इस पर विचार करके जल्दी ही निर्णय लेंगे। बैठक में पार्षद छोगालाल भोई ने भी शहर के विकास को लेकर अपने विचार रखे।