×

उदयपुर को मिले 20 पटवारी

2 वर्ष की अवधि के लिए परिवीक्षाधीन प्रशिक्षु के रूप में अस्थाई नियुक्ति निर्धारित शर्तों के अनुसार प्रदान

 

उदयपुर, 2 दिसंबर। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड जयपुर द्वारा सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा-2021 में अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची मडल को प्राप्त हुई एवं राजस्व मंडल अजमेर द्वारा चयनित 20 अभ्यर्थियों को उदयपुर जिला आवंटन किया है। जिला कलक्टर (भू.अ.) ताराचंद मीणा ने एक आदेश जारी कर आवंटित इन अभ्यर्थियों को पटवारी के पद पर 2 वर्ष की अवधि के लिए परिवीक्षाधीन प्रशिक्षु के रूप में अस्थाई नियुक्ति निर्धारित शर्तों के अनुसार प्रदान की है।
 

कलक्टर ने बताया कि गैर अनुसूचित क्षेत्र में 5 पटवारी जिनमें गोरा मीणा, खुशबू मीणा, राजेश कुमार मीणा, खेमचंद व सुनील सोनी सेवाएं देंगे।। वहीं 15 पटवारी जिनमें अशोक भीसा, कृष्णा कलाल, अजय कुमार मीणा, पूर्णिमा मीणा, रंजू शक्तावत, गजेन्द्र सिंह राजपूत, दीपक मीणा, प्रियंका गर्ग, पुष्पा पाटीदार, दिग्विजय सिंह चौहान, सोनिया शर्मा, नीरज पालीवाल, कमलेश लौहार, जितेश जोशी व कमलेश कुमार सालवी अनुसूचित क्षेत्र में अपनी सेवाएं देंगे।