×

उदयपुर के नए यूआईटी सेकेट्री नितेन्द्र पाल सिंह 

अतिरिक्त आबकारी आयुक्त होंगे बालमुकंद असावा 

 

राजस्थान सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करके 201 आर एस अधिकारियों के तबादले किए हैं। आदेश ज़ारी होने के बाद उदयपुर के नए यूआईटी सेकेट्री नितेन्द्र पाल सिंह होंगे। वहीं बाल मुकुंद असावा को उदयपुर आबकारी विभाग का अतिरिक्त निदेशक बनाया गया हैं। 

इसके अलावा एससीईआरटी निदेश प्रिंयका जोधावत को अतिरिक्त महानिदेशक जवाहर कला केन्द्र लगाया हैं। प्रिंयका जोधवत के स्थान पर कविता पाठक को आरएससीइआरटी उदयपुर लगाया गया हैं।

इसी तरह कीर्ति राठौड़ को उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, सुधांशु सिंह को रजिस्ट्रार महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर, कृष्णपाल सिंह चौहान को उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक उदयपुर वृत, मुकेश कलाल को ज़िला आबकारी अधिकारी उदयपुर, सावन कुमार चायल को यूआइटी विशेषधिकारी, अनिल कुमार शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त द्वितीय टीएडी उदयपुर, रागिनी डामोर को उपायुक्त नगर निगम।