डाकघर में आधार नामांकन व संशोधन की सुविधा

इसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विभाग ने एक वाट्सअप नंबर 7412029100 भी जारी किया है, जिस पर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

 
डाकघर में आधार नामांकन व संशोधन की सुविधा

उदयपुर प्रधान डाकघर, हिरण मगरी उपडाकघर एवं शास्त्री सर्कल उपडाकघर में आधार नामांकन एवं आधार संशोधन की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है।

उदयपुर, 16 फरवरी 2021 । डाक विभाग द्वारा आमजन की सुविधार्थ उदयपुर शहर स्थित उदयपुर प्रधान डाकघर, हिरण मगरी उपडाकघर एवं शास्त्री सर्कल उपडाकघर में आधार नामांकन एवं आधार संशोधन की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है।

प्रवर अधीक्षक आर.एल.पटेल ने बताया कि प्रधान डाकघर उदयपुर में दो एवं शास्त्री सर्कल व हिरण मगरी उपडाकघर में इस कार्य हेतु एक-एक काउंटर लगाया गया है। आधार नामांकन करवाने वाले व्यक्ति रविवार एवं अवकाश के दिनों के अलावा संबंधित स्थानों पर आकर सुविधा का लाभ उठा सकते है। साथ ही विभाग द्वारा घर घर पहुँच कर बचत खाता, सुकन्या खाता एवं पीपीएफ खाते खोलने का अभियान चलाया जा रहा है जो पीपीएफ खातों के लिए 20 फरवरी तक एवं अन्य सभी खातों के लिए 31 मार्च तक चलेगा। 

इसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विभाग ने एक वाट्सअप नंबर 7412029100 भी जारी किया है, जिस पर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उदयपुर एवं राजसमंद जिले के निवासी इसका लाभ उठा सकते हैं।