बालश्रम के विरूद्ध कार्यवाही
सम्बन्धित नियोक्ता रामलाल के विरुद्ध थाना सुरजपोल पर प्रकरण दर्ज कराया गया
Mar 6, 2024, 20:49 IST
उदयपुर 6 मार्च 2024। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा बालश्रम की प्रभावी रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश दिये गये थे। इसके तहत मानव तस्करी विरोधी युनिट, उदयपुर के इंचार्ज और उनकी टीम द्वारा बालश्रम के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
टीम ने कार्रवाई करते हुए शहर के समोर बाग के पास स्थित शिव शक्ति, दाल पुरी पराठा ठेला, समोर बाग पर कार्य कर रहे एक बाल श्रमिक को मुक्त करा बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर शेल्टर होम में दाखिल करवाया गया।
सम्बन्धित नियोक्ता रामलाल के विरुद्ध थाना सुरजपोल पर प्रकरण दर्ज कराया गया।