{"vars":{"id": "74416:2859"}}

UDA द्वारा अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण के विरूद्व कार्यवाही

निर्माणो को स्वंय के स्तर पर हटाये जाने हेतु पाबन्द किया गया

 

उदयपुर 22 मई 2025। उदयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त राहुल जैन के निर्देशानुसार तहसीलदार प्राधिकरण डॉ अभिनव शर्मा के नेतृत्व मे अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण के विरूद्व कार्यवाही की गई। 

प्राधिकरण दल द्वारा झडाव नर्सरी झामर कोटडा रोड का निरीक्षण किया गया एवं उक्त सड़क मार्गाधिकार में आ रहे निर्माणो को स्वंय के स्तर पर हटाये जाने हेतु पाबन्द किया गया । मौके पर प्राधिकरण द्वारा कल से सड़क मार्गाधिकार में आ रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जायेगी । सड़क मे आ रहे पक्के निर्माण के विरूद्व नोटिस जारी कर कार्यवाही भी प्रस्तावित की जायेगी । 

इसी क्रम में राजस्व ग्राम मनवाखेडा के आराजी संख्या 1307 से 1317, 1329 से 1322 के अनुमोदित प्लान के भुखण्ड संख्या 02 द्वारा प्राधिकरणो नियमो के विपरीत जाकर मौके पर अवैध निर्माण किया जा रहा था । उक्त निर्माण को प्राधिकरण दल द्वारा पूर्व में रूकवाया गया एवं उदयपुर विकास प्राधिकरण अधिनियम-2023 के तहत प्रकरण दर्ज कर अवैध निर्माण नहीं करने हेतु पाबन्द किया गया । इस उपरान्त भी मौके पर अवैध निर्माण नहीं रोका गया। इस पर प्राधिकरण दल द्वारा उक्त निर्माण को सील कर दिया गया । 

उक्त कार्यवाही मौके पर डॉ. अभिनव शर्मा, तहसीलदार प्राधिकरण, भरत हथाया, अभिमन्यु सिंह, अभयसिंह भू-अभिलेख निरीक्षक एवं हितेन्द्रसिंह तंवर पटवारी प्राधिकरण एवं होमागार्ड जाब्ता आदि द्वारा की गई ।