अवैध गैस रिफिलिंग की सूचना पर रसद विभाग की कार्यवाही
सूर्या गैस एजेन्सी आयड उदयपुर के विरुद्ध कार्यवाही
उदयपुर 26 फरवरी 2022 । जिला रसद कार्यालय द्वारा अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्ड़र से व्यावसायिक गैस सिलेण्डर/वाहनों के अनाधिकृत एल.पी.जी. रिफलिंग के संबंध में मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना अनुसार कार्यवाही की गई।
जिला रसद अधिकारी गीतेश श्री मालवीय ने बताया कि रसद कार्यालय की ओर से गठित टीम में प्रवर्तन अधिकारी विनोद परमार व श्रीमती मानसी पण्ड्या, विधिक माप विज्ञान अधिकारी रामचन्द्र त्रिपाठी, प्रवर्तन निरीक्षक सौरव गुर्जर ने आकस्मिक छापेमारी करते हुए सूर्या गैस एजेन्सी आयड उदयपुर के विरुद्ध कार्यवाही की। इस दौरान दो गैस सिलेण्डर में भण्ड़ारण से कम मात्रा में पाई गई।
टीम के अधिकारियों ने निकट भविष्य में दुबारा यह कृत्य नहीं करने और अनियमितता मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही करने की हिदायत देते हुए दोनों गैस सिलेण्डरों को अभिग्रहित किया गया। डीएसओ ने बताया कि अवैध गैस रिफिलिंग सहित अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए यह कार्यवाही नियमित रूप से जारी रहेगी तथा निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।