×

डिफॉल्टर बसों पर परिवहन विभाग की कार्यवाही

करीब 25 बसों पर कार्यवाही कर 10 लाख रुपए वसूले 

 

उदयपुर 15 मार्च 2023। प्रादेशिक परिवहन विभाग उदयपुर के उडनदस्तों द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के राजकीय लक्ष्यों की पूर्ति हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत राज्य सरकार का वाहन कर नही जमा कराने वाले वाहनों, मोटरवाहन कानून एवं नियमों की पालना नही करने वाले, अवैध एवं ओवरलोड़ वाहनों के विरूद्ध लगातार प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही कर राजस्व लक्ष्य प्राप्त किया जा रहा है। 

इसी क्रम में मंगलवार को जिला परिवहन अधिकारी, उदयपुर डॉ. कल्पना शर्मा के नेतृत्व में विभागीय उडनदस्ता प्रभारी परिवहन निरीक्षक शकील अली द्वारा गत रात्रि कर नही चुकाने वाली डिफॉल्टर बसों, परमिट शर्तो का उल्लंघन करने वाली बसों, बिना परमिट तथा बिना कर चुकाये संचालित होने वाली बसों के विरूद्ध अत्यन्त प्रभावी कार्यवाही की गई। 

दिल्ली, जयपुर, उदयपुर, अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, मुम्बई इत्यादि मार्गो पर संचालित होने वाली अधिकांश बसों को जांचा गया। जिनमें से करीब 25 बसों के मोटर वाहन नियम विरूद्ध संचालित पायी जाने पर अत्यन्त प्रभावी कार्यवाही कर मौके पर चालान बनाकर, जब्त कर करीब 10 लाख रुपये का राजस्व वसूला गया।