×

खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल की ओर से उदयपुर जिले में की कार्यवाही

एक शादी समारोह में हलवाई द्वारा शादी में तैयार भोजन का सेवन करने से 95 लोग बीमार होने की शिकायत 

 

उदयपुर 14 जुलाई 2023 । उदयपुर जिले की मावली तहसील के आसोलिया की मादडी गांव में एक शादी समारोह में हलवाई द्वारा शादी में तैयार भोजन का सेवन करने से 95 लोग बीमार होने की शिकायत पर सीएमएचओ के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल द्वारा भोजन सामग्री के नमूने लिये गये। 

भोजन बनाने वाले हलवाई के गोदाम का निरीक्षण कर गोदाम को खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेन्द्रसिंह चौहान ने सील कर दिया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शंकरलाल बामणिया के निर्देशानुसार खाद्य दल गांव में पहुंचा एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेन्द्रसिंह चौहान एवं जगदीश प्रसाद सैनी ने सील गोदाम को खोला। 

गोदाम में उपलब्ध सामग्री में से एफएसएसए अधिनियम 2006 के तहत गोदाम में उपलब्ध सामग्री के नमूने लिये जिसे जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला में भेजा जाएगा एवं परिणाम प्राप्त होने पर उचित कार्यवाही की जायेगी। खाद्य दल में सहायक कर्मचारी सलीम रंगरेज एवं वाहन चालक प्रकाश नायक भी शामिल थे।