एडीजी जोसेफ पहुंचे जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, किया निरिक्षण
निरिक्षण से पूर्व गार्ड ऑफ़ ऑनर
Apr 27, 2023, 12:22 IST
उदयपुर 27 अप्रैल 2023 । अपने तीन दिवसीय दौरे पर आए राजस्थान एडीजी बीजू जोसेफ जॉर्ज ने उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँच कर निरीक्षण किया। निरीक्षण से पूर्व पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया।
आपको बता दें कि एडीजे जोसेफ पिछले 2 दिनों से उदयपुर दौरे पर है इस दौरान उन्होंने अलग-अलग इलाकों में जाकर थाना क्षेत्रों के दौरा भी किया था। गुरुवार को एडीजे जोसेफ जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और अलग-अलग ऑफिस का निरीक्षण किया ।
एडीजे जोसेफ ने उदयपुर पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, आईजी अजय पाल लांबा सहित अलग-अलग थानों के कई सीआई उपस्थित रहे।