{"vars":{"id": "74416:2859"}}

रैन बेसेरे का एडीजे शर्मा ने किया निरीक्षण

उपस्थित मजदूरों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई 

 

उदयपुर, 29 दिसंबर 2023। सर्द रातों में खुले आसमान के नीचे बेसहारा लोगों को रात न बितानी पड़े। इसलिए शहर में दो रेन बसेरे नगर निगम की ओर से संचालित किए जा रहे है। सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष के निर्देशों के क्रम में एडीजे कुलदीप शर्मा ने चेतक सर्किल व अंबामाता पहाड़ी बस स्टैंड स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण किया।

शर्मा ने वहां पर उपस्थित मजदूरों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और भोजन के साथ मिलने वाली सुविधाओं का जायज़ा लिया। शर्मा ने सर्दी के मौसम को देखते हुए आमजन से यह अपील की है कि यदि कोई भी खुले में सोया हुआ मिले तो नगर निगम उदयपुर में संचालित रैन बसेरो में आश्रय दिलवाया जा सकता है।