×

ADM ने किया सुंदर सिंह भण्डारी राजकीय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

सुविधाओं व सेवाओं के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया

 

उदयपुर 2 फरवरी 2024 । राज्य सरकार के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) शैलेष सुराणा ने शुक्रवार को श्री सुंदर सिंह भण्डारी राजकीय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। एडीएम श्री सुराणा ने राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अस्पताल में दी जारी सुविधाओं व सेवाओं के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

एडीएम ने भवन, ऑपरेशन थियेटर की स्थिति, ब्लड स्टोरेज यूनिट, परिसर, वार्ड, शौचालय की साफ सफाई, एम्बुलेंस, रिसेप्शन काउंटर, आपातकालीन कक्ष, लेबर रूम, बेड शीट, पर्दे, बायोमेडिकल वेस्ट, सामान्य कचरे का निस्तारण एवं समस्त वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रयोगशाला, एक्स-रे मशीन एवं सोनोग्राफी मशीन का निरीक्षण किया। राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना मुख्यमंत्री दवा योजना, मुख्यमंत्री जांच योजना, आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति के बारे में अवगत करवाया गया। उन्होंने मरीजों और परिजनों से संवाद किया।

निरीक्षण के दौरान अधीक्षक डॉ.राहुल जैन, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ वीना गुप्ता, सह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेश सिंघल, नर्सिंग प्रभारी श्रीमती आशा कलासुआ एवं सह नर्सिंग प्रभारी ओम सिसोदिया उपस्थित थे।  एडीएम ने स्टाफ उपस्थिति रजिस्टर, बायोमेट्रिक उपस्थिति, सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण किया, इस दौरान 1 सहायक प्रशासनिक अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। एडीएम सुराणा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं के अतिरिक्त मुख्य सचिव के निर्देशानुसार आमजन को आवश्यक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं सुलभता से प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।