कर्फ्यू प्रभावी क्षेत्र में आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन ने की व्यवस्था

उदयपुर शहर के सुखेर थानाक्षेत्र अंतर्गत पन्ना विहार में एक महिला के नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने के बाद जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती आनंदी के आदेशानुसार जारी निषेधाज्ञा प्रभावित क्षेत्र में आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई है।
 
कर्फ्यू प्रभावी क्षेत्र में आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन ने की व्यवस्था
जिला रसद अधिकारी ज्योति ककवानी ने बताया कि प्रशासन द्वारा कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र को तीन अलग-अलग भागों में आवंटित कर आवश्यक सुविधाएं दूध, सब्जी, किराणा वस्तुएं इत्यादि उपलब्ध करवाने हेतु दल गठित कर दिए गए है।

उदयपुर, 28 अप्रेल 2020। उदयपुर शहर के सुखेर थानाक्षेत्र अंतर्गत पन्ना विहार में एक महिला के नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने के बाद जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती आनंदी के आदेशानुसार जारी निषेधाज्ञा प्रभावित क्षेत्र में आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई है।

जिला रसद अधिकारी ज्योति ककवानी ने बताया कि प्रशासन द्वारा कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र को तीन अलग-अलग भागों में आवंटित कर आवश्यक सुविधाएं दूध, सब्जी, किराणा वस्तुएं इत्यादि उपलब्ध करवाने हेतु दल गठित कर दिए गए है।

इन आवंटित क्षेत्रों के प्रथम भाग में केसर कुंज गली नंबर 1, 2 व 3, दिव्यज्योति अपार्टमेंट, जयलक्ष्मी अपार्टमेंट, गणपति अपार्टमेंट, जैन कॉलोनी, सिद्धार्थ नगर, महावीर नगर, श्रीनाथ कॉन्प्लेक्स व नेमीनाथ कॉम्लेक्स को शामिल किया है। वहीं दूसरा भाग में वृंदावन धाम गली नंबर 1, 2 व 3, पतंजलि विहार, सीपीएस राज, आनंद नगर, रावतवाड़ी, न्यू आनंद नगर खारा कुंआ व न्यू अशोक नगर 100 फिट रोड को शामिल किया है। तीसरे भाग में केशव नगर हीराबाग, अशोक विहार, न्यू अशोक विहार शामिल है भूपालपुरा सेक्टर के इन तीनों क्षेत्रों में दूध, सब्जी व किराणा वितरण के लिए दल गठित कर आवश्यक सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।