×

र्क्फ्यू प्रभावित क्षेत्र में सेवाएं उपलब्ध कराने प्रशासन ने की व्यवस्था
 

प्रशासन द्वारा कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र में आवंटित आवश्यक सुविधाएं दूध, सब्जी, किराणा वस्तुएं इत्यादि उपलब्ध करवाने हेतु दल गठित कर दिए गए है। 
 
र्क्फ्यू प्रभावित क्षेत्र में रावजी का हाटा, कांजी का हाटा, नाइयों की तलाई, हेलावाड़ी, बाबलों की गली, मोहली चौहट्टा, पिपलेश्वर महादेव, विश्वकर्मा मंदिर व श्रीनाथ मंदिर मार्ग शामिल किए गए है

उदयपुर 7 मई 2020। उदयपुर शहर के घंटाघर व सूरजपोल पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत कांजी का हाटा में नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित मरिजों के मिलने के बाद जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती आनंदी के आदेशानुसार जारी कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र में आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था की गई है।

जिला रसद अधिकारी ज्योति ककवानी ने बताया कि प्रशासन द्वारा कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र में आवंटित आवश्यक सुविधाएं दूध, सब्जी, किराणा वस्तुएं इत्यादि उपलब्ध करवाने हेतु दल गठित कर दिए गए है। 

प्रभावित क्षेत्रों में रावजी का हाटा, कांजी का हाटा, नाइयों की तलाई, हेलावाड़ी, बाबलों की गली, मोहली चौहट्टा, पिपलेश्वर महादेव, विश्वकर्मा मंदिर व श्रीनाथ मंदिर मार्ग शामिल किए गए है तथा गठित दल द्वारा दूध, सब्जी व किराणा सहित आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री फूड किट वितरण के एक दल अलग से गठित किया गया है।