र्क्फ्यू प्रभावित क्षेत्र में सेवाएं उपलब्ध कराने प्रशासन ने की व्यवस्था
उदयपुर, 10 मई 2020। उदयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अधिक संख्या में नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती आनंदी के आदेशानुसार जारी निषेधाज्ञा प्रभावित क्षेत्रों सेक्टरवार में आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था की गई है।
जिला रसद अधिकारी ज्योति ककवानी ने बताया कि प्रशासन द्वारा कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र में सेक्टरवार एरिया आवंटित कर आवश्यक सुविधाएं दूध, सब्जी इत्यादि उपलब्ध करवाने हेतु दल गठित कर दिए गए है। प्रभावित क्षेत्रों में कांजी का हाटा सेक्टर के एक भाग में में रावजी का हाटा, कांजी का हाटा, हेलावाड़ी, बाबलों की गली, मोती चौहट्टा, पिपलेश्वर महादेव, विश्वकर्मा मंदिर व श्रीनाथ मंदिर मार्ग शामिल किए गए है। वहीं दूसरे भाग मुखर्जी चौक, खेरादीवाड़ा, नायकवाड़ी, अस्थल मंदिर, नाइयों की तलाई, मेहता जी की खिड़की, झीणी रेत, अमल का कांटा, ब्रह्मपुरी, कैलाश कोलोनी, कालाजी-गोराजी, रंगनिवास व भट्यिानी चौहट्टा क्षेत्र को शामिल किया गया है।
इसी प्रकार घंटाघर, धानमण्डी, सूरजपोल थाना क्षेत्र को आवंटित करते हुए प्रथम भाग में माछला मगरा, स्वराज नगर, गोसिया कॉलोनी, पटेल सर्कल, खांजीपीर, किशनपोल, बीड़ा, सर्वऋतु, विलास, अग्रसेन नगर, शिवजी नगर व उदियापोल तथा दूसरे भाग में सूरजपोल, रेगर कॉलोनी, कैलाश कॉलोनी, नाड़ाखाड़ा, कुम्हारवाड़ा व कुमावत कॉलोनी को शामिल किया गया है।
इसी प्रकार देवाली सेक्टर में नीमचमाता व देवाली क्षेत्र तथा हिरणमगरी व अशोकनगर में निषेधाज्ञा के प्रभावित क्षेत्र शामिल किए गए है।
जिला प्रशासन द्वारा इन सभी प्रभावित क्षेत्रों में 35 वाहनों के माध्यम से 37 दूध विक्रेता व 27 सब्जी विक्रेता मय वाहन, 40 किराणा विक्रेता 16 वाहनों के माध्यम से आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवा रहे है।