REET 2021 के लिए प्रशासन के कमर कसी
REET-2021 के सफल और शांतिपूर्वक आयोजन के लिए उदयपुर जिला प्रशासन का रोडमैप
उदयपुर, 22 सितंबर 2021। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा, 2021 (REET का दिनांक 26.09.2021 को आयोजन किया जा रहा है जिसमें उदयपुर जिले में 157 केन्द्र है, शहर में 106 व ग्रामीण क्षैत्र में 51 परीक्षा केन्द्र है। उक्त परीक्षा में सुबह की पारी में 39747 अभ्यर्थी है एवं सांयकाल की पारी में 39476 अभ्यर्थी है। इस परीक्षा में कुल 22402 अभ्यर्थी परीक्षा देने हेतु अन्य जिलों से उदयपुर परीक्षा हेतु आ रहे है।
परीक्षा संचालन हेतु समस्त तैयारियांँ की जा चुकी है। जिला प्रशासन (0294-2414620), शिक्षा विभाग (0294-2486481) एवं परिवहन विभाग (0294-2471521, 2471522) द्वारा जिले में कन्ट्रोल रूम स्थापित किए जा रहे है। परीक्षा के आयोजन के संबंध में समस्त 157 परीक्षा केन्द्रों का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है। समस्त केन्द्र अधीक्षक, सहायक केन्द्र अधीक्षक, पर्यवेक्षक, सुपरवाईजर एवं आन्तरिक फ्लाईंग स्क्वायड एवं अन्य कार्यो हेतु नियुक्ति आदेश जारी कर दिये गये है। समस्त परीक्षा केन्द्रों, पेपर भंडारण एवं सामग्री संग्रहण केन्द्रों पर विडियोग्राफी हेतु आदेश जारी कर दिये गये है।
अन्य जिलों से बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के आने के दृष्टिगत उनके परिवहन एवं भेाजन, आवास, हेल्प डेस्क एंव अन्य व्यवस्था हेतु कार्य योजना तैयार कर ली गयी है। बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिये उदयपुर में 7 स्थानों पर हेल्पडेस्क - (1) सिटी रेल्वे स्टेशन (2) राणा प्रतापनगर रेलवे स्टेशन (3) उदियापोल बस स्टेशन (4) पहाड़ी बस स्टेण्ड (चेतक सर्कल) (5) रेती स्टेण्ड (6) पारस चैराहा (7) सेवाश्रम चैराहा पर हेल्प डेस्क स्थापित की जायेगी जो दिनांक 25.09.2021 की सुबह से क्रियाशील होगी जहाँ परीक्षा केन्दों पर पहुँच/परिवहन व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी।
इन हेल्पडेस्क पर शिक्षा, पुलिस एवं परिवहन विभाग के कार्मिक संपूर्ण सूचनाओं के साथ रहेगें।बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिये इन हेल्पडेस्क पर उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचने के लिये वाहन व्यवस्था उपलब्ध रहेगी ताकि अभ्यर्थी सुगमता से पहुँच सके। बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के निःशुल्क आवास हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षैत्रों में विभिन्न राजकीय भवनों, धर्मशालाओं एवं छात्रावासों को चिन्हित किया गया है ताकि अभ्यर्थी वहाँ रूक सके। इसकी सूचना भी हेल्पडेस्क पर उपलब्ध रहेगी। साथ ही समस्त चिन्हित आवास स्थानों एवं परीक्षा केन्द्रों पर रियायती दरों पर भोजन उपलब्ध कराने हेतु व्यवस्था की जा रही है ताकि अभ्यर्थी को भोजन उपलब्ध हो सके।
जिले में ग्रामीण क्षैत्रों में स्थापित परीक्षा केन्द्र तक जाने के लिये 200 क्रुजर एवं मिनी बसों की व्यवस्था की गयी है। साथ ही रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेण्ड से शहरी परीक्षा केन्द्र पर जाने हेतु 1700 ऑटो, टेम्पों, मैजिक, मिनी बस की व्यवस्था की जा रही है। सभी सामाजिक संगठनों, भामाशाहों तथा विभिन्न समाजों को उनकी धर्मशाला, सामाजिक भवन उपलब्ध करवाने हेतु भी अपील की गई है। प्रत्येक ब्लाॅक में एक एम्बूलेंस मय मेडिकल टीम तैनात रहेगी। साथ ही प्रत्येक केन्द्र पर मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगायी गयी है एवं सेनेटाईजर, थर्मल स्केनर से जाँच की व्यवस्था रहेगी।