कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र में आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने प्रशासन ने की व्यवस्था
उदयपुर, 3 मई 2020। उदयपुर शहर के सविना थानाक्षेत्र अंतर्गत शिल्पनगर में नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित मरिजों के मिलने के बाद जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती आनंदी के आदेशानुसार जारी कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र में आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई है।
जिला रसद अधिकारी ज्योति ककवानी ने बताया कि प्रशासन द्वारा कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र में आवंटित आवश्यक सुविधाएं दूध, सब्जी, किराणा वस्तुएं इत्यादि उपलब्ध करवाने हेतु दल गठित कर दिए गए है।
प्रभावित क्षेत्रों में दत्तात्रैय आश्रम, शिल्पनगर, राडाजी कॉम्पलेक्स, चित्रकूट नगर, सविना, समता नगर, सूर्या नगर, तितरड़ी, नयाघर, प्रेमनगर, गदेला फला, तितरड़ी मगरा, सेंट मेरिज स्कूल, गोकुल विलेज, आर.के.पुरम, श्रीनाथनगर, ठा.दाता, मेलड़ी माता क्षेत्र, बरकत कॉलोनी, मुर्शिद नगर, वर्मा कॉलोनी, डी ब्लॉक से 9 विजय सिंह पथिक नगर व सविना चौराहा क्षेत्र शामिल किए गए है तथा आमजन की सुविधार्थ दूध वितरण के लिए 9 व्यक्तियों व पांच वाहनों को अधिकृत किया है वहीं सब्जी वितरण के लिए तीन, किराणा वितरण के लिए चार व्यक्तियों व दो वाहनों को अधिकृत किया है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री फूड किट वितरण के लिए तीन कार्मिकों के दल को दायित्व सौंपा गया है।