×

शहर में चाइनीज मांझे की तलाश में प्रशासन ने चप्पा-चप्पा छाना

एडीएम सिटी ने किया दुकानों का औचक निरीक्षण 

 

युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

उदयपुर, 19 जून 2021 । चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध की जमीनी हकीकत जानने के लिए एडीएम (शहर) अशोक कुमार शनिवार को खुद बाजारों में निकले। रविवार को गंगा दशहरा के अवसर पर जिले में पतंगबाजी की परंपरा को देखते हुए एडीएम सिटी ने अपनी टीम के साथ शहर के प्रमुख बाजारों में पतंग-मांझे की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। 

इस दौरान एडीएम ने दुकानदारों को चाइनीज मांझा के दुष्परिणाम बताते हुए चाइनीज मांझा नहीं बेचने के लिए पाबंद किया और लोगों से भी आह्वान किया कि चाइनीज मांझे की कहीं चोरी-छिपे बिक्री हो तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। 

युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

एडीएम सिटी अशोक कुमार ने बताया कि अनंत नगर गायरियावास निवासी हेमंत वैरागी के पास प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद होने पर धानमंडी थाने में युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। यदि किसी के पास चाइनीज मांझा बरामद हुआ या बिक्री करता पाया गया तो प्रशासन के द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।