गोद दिए पार्क को रखना होगा दुरुस्त, वरना होगी कार्यवाही
व्यवसायिक उपयोग नहीं कर सकेगी संस्थाएं
उदयपुर 10 जून 2025। नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश के निर्देश पर शहर में निगम द्वारा संचालित अनुदानित पार्क के अध्यक्ष एवं सचिव की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शहर को हरा भरा बनाने की उद्देश्य से कई निर्णय लिए गए।
नगर निगम अधिशासी अभियंता अखिल गोयल ने बताया कि नगर निगम द्वारा शहर में 90 से भी अधिक पार्कों को गोद दे रखा है, जिसमें नगर निगम के अनुदान से उसमें रखरखाव कार्य संपन्न किए जाते हैं लेकिन कुछ समय से कई पार्कों का रखरखाव स्तरीय नहीं होने के कारण लोगों की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, इसको लेकर नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश के निर्देश पर अनुदानित पार्क के अध्यक्ष एवं सचिवों की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए हैं कि जो भी पार्क नगर निगम द्वारा अनुदान पर दिए गए हैं उन पार्कों में घास, पेड़ एवं हरियाली उपयुक्त मात्रा रहे, अन्यथा नगर निगम द्वारा जुर्माना या करार निरस्त करने जैसी कार्रवाई भी की जा सकती है। निगम द्वारा सुचारू व्यवस्था के लिए ही पार्क को गोद दिया गया है यदि स्तरीय व्यवस्था उपलब्ध नहीं होती है तो गोद देने का क्या औचित्य रहेगा।
वंदे गंगा अभियान के तहत होगा सघन वृक्षारोपण
बैठक में उपस्थित अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी द्वारा सभी को अवगत करवाया गया कि नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि राजस्थान में वंदे गंगा के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें सघन रूप से वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाना है। अतः शहर के सभी अनुदानित पार्क में भी सघन स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा। सभी पार्कों में संस्था कम से कम 50 पेड़ लगवाना सुनिश्चित करेगी। पेड़ निगम द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे।
व्यवसायिक उपयोग नहीं कर सकेगी संस्थाएं
बैठक में अधिशासी अभियंता अखिल गोयल ने निगम आयुक्त राम प्रकाश के निर्देश पर स्पष्ट रूप से कहा कि कोई भी संस्था निगम द्वारा अनुदानित पार्क का व्यावसायिक उपयोग नहीं करेगी, यदि कहीं पर भी ऐसा करना पाया जाता है तो उस संस्था के साथ किए गए करार को समाप्त कर नगर निगम द्वारा नियम अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विद्युत व्यवस्था एवं मरम्मत को लेकर हुई चर्चा
नगर निगम द्वारा अनुदानित पार्क अध्यक्ष एवं सचिव की बैठक में कई संस्था द्वारा पार्क में बिजली एवं अन्य आवश्यक मरम्मत के कार्य करवाने की भी मांग रखी। जिस पर अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी द्वारा सभी को आश्वस्त किया गया कि निगम आयुक्त से चर्चा कर सकारात्मक कार्रवाई संपन्न की जाएगी। बैठक में निगम अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी, अधिशाषी अभियंता अखिल गोयल, मोनिका जाट, अनुदानित पार्क समितियों से महेश त्रिवेदी, कैलाश दान भीमावत, गौतम चौबीसा, नरेन्द्र खाब्या, नारायण सिंह आदि उपस्थित रहे।