पिछोला के बाद अब फतहसागर में 6 नावें सीज़
मेवाड़ बोटिंग की रेस्क्यू बोट्स RJ 27 MB 0249 पुरानी एवं जर्जर अवस्था में पाई गई
उदयपुर 13 नवंबर 2021। परिवहन विभाग एवं नगर निगम उदयपुर ने कल दिनांक 12 नवंबर 2021 को फतेहसागर झील में संचालित नावों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा ने फतेहसागर झील में नियम विरूद्ध संचालित नावों पर कार्यवाही करते हुए मेवाड़ बोटिंग एवं एम.एम. ट्रेवल्स यू.आई.टी जेटी पर संचालित 6 नावों जिनमें बीएस-4 के इंजन पाये गए पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मेवाड़ बोटिंग तथा एम.एम. ट्रेवल्स को यूरो-6 के इंजन लगाने हेतु पाबंद किया गया ताकि बढ़ते प्रदूषण को कम किया जा सके।
साथ ही मानव जीवन तथा जन हानि के लिए उपयोग में ली जाने वाली मेवाड़ बोटिंग की रेस्क्यू बोट्स RJ 27 MB 0249 पुरानी एवं जर्जर अवस्था में पाई गई, जिसमें सम्मिलित होने वाले समस्त जीवन रक्षा उपकरण जैसे- लाईफ जैकेट, रस्सी, टाॅर्च, ऑक्सीजन सिलेण्डर, ट्यूब इत्यादि नही पाए गए, जो कि राजस्थान रेग्यूलेशन एक्ट 1959 की धारा ’9’ 1 (बी) का उल्लंघन करती पाई गई।
साथ ही मेवाड़ बोटिंग की RJ 27 MB 0213 नाव की स्थिति भी टूट-फूट एवं जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पाई गई, जिससे यात्रियों व अन्य को जनहानि की संभावना हो सकती है। अतः जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा द्वारा इसे राजस्थान रेग्यूलेशन एक्ट 1959 की धारा ’9’ 1 (बी) का उल्लंघन मानते हुए मौके पर ही दोनों नावों की फिटनेस निरस्त कर दी गई।
निरीक्षण के दौरान जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा के साथ परिवहन निरीक्षक शकील अली एवं नगर निगम के ए.ई.एन. लखन लाल बैरवा मौजूद थे।