आकोदड़ा व मादड़ी बांध के गेट कल खोले जाएंगे
पिछोला व फतहसागर झील में अपवर्तन के लिए शनिवार 25 मार्च को सुबह 11.30 बजे दोनों बाधों के गेट खोले जाएंगे
Mar 24, 2023, 18:29 IST
उदयपुर, 24 मार्च। उदयपुर के देवास द्वितीय के आकोदड़ा व मादड़ी बांध में उपलब्ध जल को पिछोला व फतहसागर झील में अपवर्तन के लिए शनिवार 25 मार्च को सुबह 11.30 बजे दोनों बाधों के गेट खोले जाएंगे।
जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता ने सीसारमा नदी व नांदेश्वर टैंक क्षेत्र सहित बहाव क्षेत्र से सभी प्रभावित क्षेत्रवासियों को जल प्रवाह के दौरान नदी-नालों से दूर रहने व अपने मवेशियों को भी दूर रखने का आह्वान किया है ताकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हो।