×

2 मार्च को खोले जाएंगे अलसीगढ़ बांध के गेट

देवास प्रथम (अलसीगढ़) बांध का पानी पिछोला में होगा डायवर्ट

 

उदयपुर 28 फरवरी 2023 । उदयपुर शहर की पेयजल व्यवस्था हेतु देवास प्रथम बाँध (अलसीगढ़ बांध) से पिछोला झील में पानी डायवर्ट किया जाएगा।  परसो 2 मार्च 2023 को सुबह अलसीगढ़ बाँध के गेट खोले जाएंगे। 

जिला कलेकटर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता के उनके कार्यालय में उदयपुर शहर की पेयजल व्यवस्था हेतु देवास प्रथम बांध से पिछोला झील में जल अपवर्तन हेतु आयोजित बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। 

जल संसाधन खंड उदयपुर के अधिशाषी अभियंता अनिल थालोर ने सीसाराम नदी और नांदेश्वर टैंक के बहाव क्षेत्र में आने वाले समस्त क्षेत्रवासियों से अपील की है कि जल प्रवाह के दौरान नदी नालों से दूर रहे एवं अपने मवेशियों को भी दूर रखे। ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि न हो। 

उल्लेखनीय है की पीछोला झील उदयपुर शहर की प्रमुख पेयजल स्त्रोत है। आगामी गर्मी के दिनों को देखते हुए पिछोला में पेयजल सप्लाई हेतु पानी की आवश्यकता के मद्देनज़र  देवास प्रथम बांध (अलसीगढ़ बांध) में उपलब्ध जल राशि को पिछोला झील में डायवर्ट करने का निर्णय लिया गया है।