अधूरे काम से नाराज थानाधिकारी ने हेड कांस्टेबल को लाइन हाज़िर किया
खेरोदा पुलिस थाने का मामला
उदयपुर 26 दिसंबर 2023। ज़िले के वल्लभनगर तहसील के खेरोदा थाने में एक अनोखा मामला सामने आया है। हेड कांस्टेबल के अधूरे काम से नाराज थानाअधिकारी धनपत सिंह ने रोजनामचा रपट पर हेड कांस्टेबल महेंद्र कुमार मीणा को लाइन हाजिर करने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
खेरोदा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल महेंद्र कुमार मीणा जब लाइन में पहुंचे तो रिजर्व इंस्पेक्टर ने एसपी का आदेश नहीं होने के चलते लाइन में लेने से मना कर दिया और वापस थाने जाने को कहा।
हालांकि इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि कांस्टेबल को लाइन हाजिर करने का अधिकार सिर्फ मेरे पास है तो वहीं दूसरी ओर थाना अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि महेंद्र कुमार मीणा का फाइलों में आधा अधूरा कार्य था। इसी के चलते रोजनामचा रपट लाइन हाजिर किया गया साथ ही महेंद्र कुमार मीणा भी बार-बार लाइन में जाने के लिए बोल रहे थे।