सवीना खेड़ा में अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने एक दूकान को ध्वस्त किया
क्षेत्र के किशन सिंह देवड़ा ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से दूकान का निर्माण करा लिया था
उदयपुर 7 मार्च 2024 । नगर निगम उदयपुर के अतिक्रमण निरोधी दस्ते की कार्रवाई लगातार जारी है इसी कड़ी में बुधवार को नगर निगम का दस्ता शहर के सवीना खेड़ा स्थित खेड़ा सर्किल पहुंचा जहाँ की मुख्य सडक पर गुरुवार को निगम मे बड़ी कार्यवाही करते हुए एक दूकान को ध्वस्त किया गया।
निगम के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के किशन सिंह देवड़ा ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से दूकान का निर्माण करा लिया था जिसको बुधवार सुबह निगम कि टीम ने जेसीबी कि मदद से ध्वस्त कर जमीन को मुक्त करवाया। बताया जा रहा हे कि जिस जगह दूकान बनाई गई थी वह रिहाईशी कॉलोनी मे जाने रास्ता था।
उल्लेखनीय है कि उदयपुर नगर निगम शहर में अवैध निर्माण अवैध अतिक्रमण और जो वेंडिंग जोन में वेंडर्स के द्वारा चलाए जा रहे अपने व्यवसाय को लेकर सख्त रुख अपना रही है। पिछले कुछ समय से शहर में जहां भी अवैध अतिक्रमण किया हुआ है या ना वेंडिंग जोन में वेंडर्स अपना व्यवसाय करते हुए पाए जा रहा है उनके खिलाफ निगम की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।