×

सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार न करे और शांति सद्भाव बनाये रखे - उदयपुर कलेक्टर की अपील

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले फ़र्ज़ी संदेशो पर है पुलिस प्रशासन की कड़ी नज़र 

 

उदयपुर 14 जून 2022 । देश के वर्तमान हालात के मद्देनज़र उदयपुर जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर ताराचंद मीणा ने वीडियो जारी करते हुए जिले के निवासियों से अपील की है कि मेवाड़ में सदैव ही साम्प्रदायिक सौहार्द्र और सद्भाव की परम्परा रही है। यहाँ सभी धर्मो के लोग और त्यौहार शांति सद्भाव पूर्वक मनाये जाते रहे है, जिन्हे कायम रखना बेहद ज़रूरी है। 

  <a href=https://youtube.com/embed/t53e1ee-RLs?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/t53e1ee-RLs/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने अपील की है कि सोशल मीडिया व्हाट्सप्प, फेसबुक, ट्विटर आदि के ज़रिये इन दिनों साम्प्रदायिक सौहार्द्र को प्रभावित करने वाले ऐसे भ्रामक संदेशो को बगैर सोचे समझे भावनाओ में बहकर फॉरवर्ड अथवा प्रचार न करे जिससे क्षेत्र के साम्प्रदायिक सौहार्द्र और सद्भाव पर बुरा असर पड़े। 

जिला कलेक्टर ने यह भी कहा की पुलिस प्रशासन की सोशल मीडिया पर प्रचारित होने वाले भ्रामक संदेशो पर कड़ी नज़र है।  यदि कोई भी ऐसे भ्रामक संदेशो को प्रचारित प्रसारित करता है तो उस कड़ी कार्यवाही की जा सकती है।